शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने जिले के प्रथम एवं द्वितीय चरण के मतदान उपरांत मतगणना हेतु मतगणना कक्ष में गणना पर्यवेक्षक एवं सहायकों के पर्यवेक्षक के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफीसर मतगणना और सेक्टर आॅफीसर एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
जिला कलेक्टर श्री दुबे द्वारा मतगणना के संबंध में जारी आदेश में बताया गया है कि प्रथम चरण में डाले गए मतों की गणना 4 दिसम्बर 2014 को संबंधित नगरीय निकाय मुख्यालय पर आयोजित होगी। जिसमें नगर पंचायत कोलारस की मतगणना शा.एम.एस.महाविद्यालय कोलारस में होगी। टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आॅफीसर के रूप में नायब तहसीलदार कोलारस श्री सुनील प्रवास को, टेविल क्रमांक 6 से 10 तक के लिए तहसीलदार कोलारस नवनीत शर्मा को और टेविल क्रमांक 11 से 15 तक की गणना के लिए तहसीलदार बदरवास श्री अरविंद वायजपेयी को नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत करैरा की मतगणना शा.मा.विद्यालय करैरा में होगी। जिसमें टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए तहसीलदार श्री यू.सी.मेहरा को, टेविल क्रमांक 6 से 10 के लिए तहसीलदार नरवर श्री संतोश वर्मा को और 11 से 15 के लिए नायब तहसीलदार श्री सरनाम सिंह को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। खनियांधाना नगर पंचायत की मतगणना शा.उ.मा.वि. खनियांधाना में होगी। जिसमें टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए तहसीलदार श्री बी.पी.श्रीवास्तव को, टेविल क्रमांक 6 से 10 तक के लिए एएसएलआर खनियांधाना श्री विश्वनाथ राजपूत को, टेविल क्रमांक 11 से 15 तक के लिए तहसीलदार श्री एल.के.मिश्रा शिवपुरी को सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किया गया है। नगर पंचायत बैराड़ की मतगणना शासकीय कन्या उ.मा.वि.बैराड़ में होगी। टेबिल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में नायब तहसीलदार श्री सुनील शर्मा, टेविल क्रमांक 6 से 10 के लिए नायब तहसीलदार श्री मानसिंह रावत और टेविल क्रमांक 1 से 15 के लिए नायब तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चैहान को सहायक रिटर्निंग आफीसर बनाया गया है।
द्वितीय चरण के रूप में जिले की तीन नगरीय निकायों की मतगणना हेतु नियुक्त किए गए सहायक रिटर्निंग आफीसरों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी के लिए वार्ड क्रमांक 1 से 39 तक के डाकमतपत्रों की गणना हेतु सहायक रिटर्निंग आफिसर के रूप में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, सेक्टर आफीसर उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री एच.आर.वर्मा इनके सहायोग के लिए नायब तहसीलदार श्री मान सिंह रावत रहेगें। मतगणना कक्ष की टेविल क्रमांक 1 से 7 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में एसडीएम श्री डी.के.जैन को नियुक्त किया गया है। जबकि सेक्टर आफीसर के रूप में आरईएस के कार्यपालन अधिकारी श्री ए.पी.पाण्डे और सहयोगी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार सुश्री माला श्रीवास्तव को बनाया गया है। टेविल क्रमांक 8 से 14 के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर सेक्टर आफीसर सहायक यंत्री सिंध परियोजना श्री श्रीनिवास शर्मा और सहायोगी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्रीमती नीलम मौर्य को रखा है। टेविल क्रमांक 15 से 20 की मतगणना कार्य के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री मुकेश शर्मा को नियुक्त किया है। सेक्टर आॅफीसर के रूप में कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन श्री भागीरथ छीपा और इनके सहयोगी अधिकारी के रूप में नायब तहसीलदार श्री मनीष जैन रहेगें। नगर पालिका परिषद शिवपुरी की मतगणना आई.टी.आई.शिवपुरी में होगी। नगर पंचायत परिषद पिछोर की टेविल क्रमांक 1 से 8 तक की मतगणना के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर के रूप में तहसीलदार बी.पी.श्रीवास्तव, टेविल क्रमांक 9 से 15 के लिए तहसीलदार खनियांधाना श्री जे.पी.गुप्ता सहायक रिटर्निंग आफीसर मतगणना रहेगें। नगर पंचायत बदरवास की टेविल क्रमांक 1 से 5 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नायब तहसीलदार श्री जनक सिंह अपोरिया और सेक्टर अधिकारी के रूप में एम.पी.आर.आर.डी.ए. के सहायक प्रबंधक पी.के.पटवा रहेगें। टेविल क्रमांक 6 से 10 के लिए एस.एल.आर. श्री राकेश गुप्ता और टेविल क्रमांक 11 से 15 की मतगणना हेतु जनपद पंचायत कोलारस के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.अजीत तिवारी को सहायक रिटर्निंग आॅफीसर बनाया गया है।