शिवपुरी (IDS-PRO) भारत शासन द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना की शुरूआत की गई है। योजनान्तर्गत प्रत्येक सांसद (लोकसभा/राज्यसभा) अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से एक ग्राम पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के लिए चयनित किया गया है। ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में जिले के करैरा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सिरसौद का चयन किया गया है। सांसद आदर्श ग्राम योजना के कियान्वयन हेतु ग्वालियर सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है। जिसके नोडल अधिकारी कलेक्टर श्री राजीव दुबे एवं प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य होंगे।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि गठित समिति में सदस्य के रूप में जिला पंचायत के अति.मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मण्डलाधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन यंत्री जन संसाधन विभाग, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग शिवपुरी, म.प्र.वि.वि.क.लि.शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री, जिला योजना अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा केन्द्र शिवपुरी के जिला परियोजना समन्वयक, उपसंचालक किसान कल्याण विभाग, सहा.संचालक उद्यानिकी विभाग, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, सहकारी संस्थाएं शिवपुरी के उपायुक्त, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र शिवपुरी, ग्रामोद्योग शिवपुरी के प्रबंधक, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, उपसंचालक सामाजिक न्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी, उपसंचालक पशुचिकित्सा विभाग, प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक शिवपुरी, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी, उपसंचालक जनसंपर्क, सहायक संचालक मत्स्य विभाग, सरपंच ग्राम पंचायत सिरसौद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी करैरा शामिल है।