शिवपुरी (IDS-PRO) आँगनवाड़ी की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने एवं स्वच्छता कार्यक्रम में जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये एक से 19 नवम्बर तक आँगनवाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिये संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा ने विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।
आँगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से ही महिला-बाल विकास विभाग की सेवाओं के साथ ही अन्य विभाग की योजनाओं को भी हितग्राहियों तक पहुँचाया जाता है। इस तरह यह केन्द्र शासकीय योजनाओं और हितग्राहियों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। इसे ध्यान में रखते हुए महिला-बाल विकास विभाग ने एक से 19 नवम्बर तक आँगनवाड़ी चलो अभियान एवं बाल स्वच्छता कार्यक्रम के आयोजन का निर्णय लिया है।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि इस अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर लोगों तक जानकारी पहुंचाएं और इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को जोड़े।
अभियान के दौरान एक नवम्बर को रैली का आयोजन होगा, 02 नवम्बर को खेलकूद प्रतियोगिता, 03 नवम्बर को आयोजित वजन मेला में बच्चों एवं गर्भवती माताओं का वजन लिया जाएगा, 04 नवम्बर को गोद भराई के कार्यक्रम आयोजित होंगे, 05 नवम्बर को स्वस्थ शिशु, श्रेष्ठ बालक-बालिका, स्वस्य मां प्रतियोगिता, 06 नवम्बर को पोषण दस्तक कार्यक्रम, 07 नवम्बर को करके सीखो कार्यक्रम, 08 नवम्बर को दादी-नानी संवाद कार्यक्रम, 09 नवम्बर को सांप-सीढ़ी प्रतियोगिता, 10 नवम्बर को लोक संगीत एवं लोरी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, 11 नवम्बर को अन्नप्राशन का आयोजन, 12 नवम्बर को चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता, 13 नवम्बर को किशोरी मेला, 14 नवम्बर को बालसभा का आयोजन, आंगनवाड़ी केन्द्रों की साफ-सफाई, 15 नवम्बर को व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक स्वच्छता का महत्व के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, 16 नवम्बर को स्वच्छ भोजन, वर्तन, पानी के स्त्रोत कार्यक्रम का आयोजन, 17 नवम्बर को स्वच्छ शौचालय का आयोजन, 18 नवम्बर को विशेष ग्राम स्वास्थ एवं पोषण दिवस का आयोजन और 19 नवम्बर को वातावरण की सफाई के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगें।