शिवपुरी (IDS-PRO) विभिन्न विभागों में सेवारत 12 शासकीयकर्मी, शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त होने पर जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुष्पहार पहनाकर भावभीनी विदाई दी और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर सेवानिवृत्त भुगतान आदेश (जी.पी.ओ.), पेंशन भुगतान आदेश(पी.पी.ओ.) भी प्रदाय किए गए।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शासकीयकर्मी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवाओं को हमेशा याद कियसा जाता रहेगा। सेवानिवृत्त कर्मचारी समाज में सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों के लिए अपने अनुभवों का लाभ देते रहेंगे। इस मौके पर जिला पेंशन अधिकारी श्री जी.पी.शर्मा, श्री ऐश्वर्य शर्मा एवं श्री ए.के.दुबे उपस्थित थे।
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों में उपसंचालक सामाजिक न्याय शिवपुरी के प्रमुख कलाकार श्री अरूण कुमार सक्सेना (अपेक्षित), सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग मड़ीखेढ़ा के उपयंत्री श्री मुकुन्द्र राव अभ्यंकर, शा.उ.मा.वि.क्र.-2 शिवपुरी की शिक्षिका श्रीमती उषा शर्मा, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.खरई तेन्दुआ के प्रधानाध्यापक श्री दिनेश कुमार वत्स, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण शिवपुरी के उच्चश्रेणी शिक्षक श्री बलधारी सिंह नरवरिया, सैनानी 18वीं वाहिनी एस.ए.एफ.शिवपुरी प्लाटून कमाण्डर श्री रमेश जाटव, अनु.कृषि अधिकारी पोहरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री नेतराम जाटव, अनु. कृषि अधिकारी पोहरी के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री वारेलाल जाटव, कार्यपालन यंत्री सिंध परियोजना दांया तट नहर संभाग करैरा सहायक ग्रेड-2 श्री महावीर प्रसाद शर्मा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक शिवपुरी के स्टीवर्ड के श्री रविभूषण भटनागर, कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग शिवपुरी के जीप चालक श्री राजेन्द्र सिंह सेंगर, प्राचार्य शा.कन्या उ.मा.वि. कोलारस प्रधानाध्यापक श्री सज्जाद हुसैन शेख शामिल है।