शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2014 में शिवपुरी जिले की सात नगरीय निकायों में मतदान के दौरान 16 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसमें शिवपुरी नगर पालिका परिषद की चार मतदान केन्द्र एवं छह नगर परिषदों के दो-दो मतदान केन्द्र शामिल है। वेबकास्टिंग किए जाने हेतु आज जिला मुख्यालय पर सहायक ई-गर्वनेंस मैनेजर एवं रोजगार सहायकों को प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन के दिन वेबकास्टिंग का सीधा प्रसारण जिला की बेवसाइड http://shivpuri.nic.in पर देखा जा सकता है।