शिवपुरी (IDS-PRO) आपदाओं से निपटने तथा पीडि़तों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के उद्देश्य से डिवीजनल कमाण्डेन्ट होमगार्ड ग्वालियर श्री संगीता डी कुमार के मार्गदर्शन में पंचायत सचिवों को आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में विशेष अतिथि के रूप में एसडीओ एरीकेशन विभाग श्री अवधेश सक्सेना सहित डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेड हाॅमगार्ड शिवपुरी श्री आर.पी.मीना, प्लाटून कमाण्डर जिला श्योपुर श्री आर.एन.एस.चैहान, ए.एस.आई श्री प्रमोद तिवारी उपस्थित थे।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेड हाॅमगार्ड शिवपुरी श्री आर.पी.मीना ने बताया कि आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान एएसआई होमगार्ड श्री प्रमोद तिवारी, एनजीओ श्री साविर खांन एवं होमगार्ड के स्टाफ द्वारा पंचायत सचिवों को ग्रामीण क्षेत्र में बाढ़, अग्नि दुघर्टना आदि प्राकृतिक आपदाओं से बचने संबंधी जानकारियां प्रदाय की गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर बाढ़ एवं अग्नि दुघर्टनाओं से पीडि़तों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती है।