शिवपुरी (IDS-PRO) आपदाओं से निपटने तथा पीडि़तों को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य करने के उद्देश्य से जिला कार्यालय डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेट हाॅमगार्ड द्वारा कोलारस तहसील के ग्राम सगेश्वर में आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आपदा प्रबंधक कार्यशाला की अध्यक्षता ग्राम पंचायत सरपंच श्री गोविन्द सिंह दांगी द्वारा की गई।
डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेड हाॅमगार्ड शिवपुरी श्री आर.पी.मीना ने बताया कि आपदा प्रशिक्षण कार्यशाला के दौरान एएसआई श्री प्रमोद तिवारी एवं होमगार्ड के स्टाफ द्वारा ग्रामवासियों को बाढ़, अग्नि दुघर्टना आदि प्राकृतिक आपदाओं से बचने संबंधी जानकारियां प्रदाय की गई। प्रशिक्षण में ग्रामीणों को बताया गया कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्रियों का उपयोग कर बाढ़ एवं अग्नि दुघर्टनाओं से पीडि़तों को तत्काल सहायता पहुंचाई जा सकती है।