इंदौर | श्रम आयुक्त इंदौर ने सेवा नियुक्त सुशीला पिता राम गरीब मिश्रा एवं सेवानियोजन प्रबंधक देवा पेस्टी साइट इंदौर, सेवा नियुक्त राकेश कुमार पिता हरीकेश कुमार एंथनी एवं सेवा नियोजक प्रबंधक मलैया एग्रो प्रा.लि.इंदौर सेवा नियुक्त शहजाद पिता मोहम्मद सलीम सेवा नियोजक आयुक्त नगर निगम इंदौर, सेवा नियुक्त रुचिता पिता ओमप्रकाश एवं सेवानियोजन सांघी ट्रेवल्स डिविजन सांघी ब्रादर्स इंदौर सेवा नियुक्त प्रदीप कुमार पिता दत्तात्रय एवं सेवानियोजक प्रबंधक वी. केयर. फोर एजेंसी प्रा. लि. इंदौर, सेवा नियुक्त सुनील सिंह सिसौदिया पिता रमेश सिंह सेवा नियोजक फ्यूचर वैल्यू रिटेल प्रा.लि. इंदौर, सेवा नियुक्त मुबारिक खान पिता साबिर खान सेवा नियोजक टीम लि सर्विसेस मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद मानकर प्रकरण श्रम न्यायालय, इंदौर को सौपने के आदेश जारी किये है।
इसीप्रकार श्रम आयुक्त इंदौर सेवानियुक्त प्रमोद पिता छगनलाल एवं सेवा नियोजक कारखाना प्रबंधक महिंद्रा टू व्हीलर्स प्रा.लि. पीथमपुर सेवानियुक्त अरविंद पिता कृष्णा राव गिते एवं सेवा नियोजक कारखाना प्रबंधक महिन्द्रा टू विलर्स प्रा.लि. पीथमपुर, सेवा नियुक्त मोनू शर्मा पिता अशोक शर्मा सेवानियोजक कारखाना प्रबंधक ग्लेक्सी कंपोनेंट्स प्रा.लि. पीथमपुर, सेवा नियुक्त दीपचंद पिता भूलन सिंह यादव एवं सेवा नियोजक कारखाना प्रबंधक स्पेन्टेक्श इण्डस्ट्रीज प्रा.लि.पीथमपुर सेवानियुक्त रघुनाथ पिता ओंकार जी चौधरी एवं सेवा नियोजक कारखाना प्रबंधक हिम टेक्नों फोर्ज प्रा.लि. पीथमपुर, सेवानियुक्त अनिल पिता नरेन्द्र सिंह रघवंशी एवं सेवा नियोजक प्रबंध तिरूपति स्टार्च ऐन्ड केमिकल प्रा.लि सेजवाया घाटा बिलौद, सेवा नियुक्त दिपक पिता शोभाराम एवं सेवा नियोजक कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग उप संभाग धार, सेवा नियुक्त नीरज पिता प्रताप सिंह एवं सेवानियोजक कारखाना प्रबंधक जे.वी.एम. ऑटो प्रा.लि पीथमपुर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद मानकर प्रकरण श्रम न्यायालय, धार को सौंपने के आदेश जारी किये हैं।
इसीप्रकार श्रम आयुक्त इंदौर ने युनूस पिता यासिन एवं अन्य 87 एवं सेवा नियोजक जगदीप पिता मारू बालाजी प्रोसेस बुरहानपुर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद मान कर प्रकरण श्रम न्यायालय, खण्डवा को सौंपने के आदेश जारी किये है।
इसीप्रकार श्रम आयुक्त इंदौर ने सेवा नियुक्त दीपक पिता कांतीलाल पाटीदार एंव सेवा नियोजक वल्र्ड क्लास सर्विसेस इंदौर एवं कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी मंदसौर के मध्य उत्पन्न विवाद को औद्योगिक विवाद मानकर प्रकरण श्रम न्यायालय, मंदसौर को सौपने के आदेश जारी किये है।