शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने अधिकारियों के साथ आज छर्च ग्राम पहुंचकर 18 अप्रैल 2015 को आयोजित होने वाले वृहद विधिक सहायता एवं लोक कल्याण शिविर की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी श्री जे.एस.बघेल सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर ने वृहद विधिक सहायता एवं लोक कल्याण शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टाॅलों की जानकारी ली। उन्होंने इस दौरान शिविर में बैठक व्यवस्था आदि के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने आयोजन में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किए जाने वाले हितग्राहियों के संबंध में भी चर्चा की।
ग्राम में स्वच्छता अभियान भी चला
स्वच्छता अभियान के तहत प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाले साफ-सफाई का कार्य आज ग्राम छर्च में आयोजित किया गया। साफ-सफाई के कार्य में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी पोहरी श्री जे.एस.बघेल सहित अधिकारीगण एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को अपने आस-पास साफ-सफाई रखने की समझाईस भी दी।