इंदौर (IDS-PRO) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत इन्दौर जिले में आज से राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता जागरूकता सप्ताह प्रारंभ हुआ। इस सप्ताह के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता के संबंध में जनजागरूकता के लिये विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जनजागरूकता के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा विशेष रथ तैयार किया गया है, जो 22 मार्च तक गांव-गांव जाकर जनजाग्रति लायेगा।
रथ को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश परसावदियां ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर विधायक श्री राजेश सोनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इन्दौर श्री आशीष सिंह भी मौजूद थे। जागरूकता रथ जनपंद पंचायतो एवं ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण कर ग्रामवासियों को पेयजल एवं स्वच्छता से सम्बन्धित जानकारियां देगा। साथ ही दूषित पेयजल के बारे में अवगत करायेगा। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग इन्दौर द्वारा 16 मार्च से 22 मार्च 2015 तक मनाये जा रहे राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल एवं स्वाच्छता जागरूकता सप्ताह के दौरान जिले के अधिकांश उन ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण किया जावेगा जिनमे नलजल योजना संचालित की जा रही है। ग्रामो में शत प्रतिशत नल कनेक्शन हेतु ग्रामीणो को प्रेरित किया जावेगा एवं विभाग का पूर्ण प्रयास रहेगा की प्रत्येक घर में शुद्ध पेयजल हेतु नल कनेक्शन हो। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पदस्थ आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ विभाग द्वारा पदस्थ आशा कार्यकर्ताओ से विभिन्न गतिविधियो का क्रियान्वयन कराया जायेगा । शिक्षा विभाग के सहयोग से शालाओ में विभिन्न प्रतियोगिताये एवं स्कूल रैली का आयोजन किया जावेगा ।