ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायकों को मिला नोटिस

शिवपुरी (IDS-PRO) प्रधानमंत्री जनधन योजना अंतर्गत समग्र पोर्टल पर कम प्रविष्ठि करने वाली जिले की 08 जनपद पंचायतों के 136 पंचायत सचिव व रोजगार सहायकों को कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा नोटिस जारी किए गए है।

जिसमें जनपद पंचायत खनियांधाना की बूधोनराजापुर, रई, नोहरा, रिछाई, मसूरी, बामोरकलां, बसाहर, तेरई, दबियाकला, ऐरावनी, मानपुर, मुहासा, कमालपुर, खजरा, बामोरखुर्द, कुम्हर्रा झालोनी, कालीपहाड़ी, डामरोन, बुकर्रा, हर्षपुरा, मुढिया, पीपलखेड़ा, अछरोनी, देवखो, मुहारीखुर्द, नदनवारा, गरैठा, विशनपुरा, भरसूला, नगरेला, पनिहारा, मायापुर, महुआ, मनका, खिरकिट, सिलपुरा, पड़रा, निबोदा, दिदावनी, इमलिया, कालीपहाड़ी, चंदेरी, भितरगंवा, पहाडपुर, देवखेडा, खुरई, पहाडाखुर्द, मुहारीकला, वण्डा, जुंगीपुर, लहर्रा ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत बदरवास की श्रीपुरचक, बामोरकला, मेघोनाबड़ा, कुसुअन, ठाठी, खतोरा, रन्नोद, इंदार, मथना, अम्हारा, बरोदिया, टीलाकला, जनपद पंचायत कोलारस की धुंआ, पडोरासड़क, लुकवासा, रूहानी, पचावला, गोराटीला, बिजरावन, कोटानाका, चकरा, देहरदासड़क, सेसईसड़क, झाडेल, जनपद पंचायत पोहरी की सांपरवाडा, खरईडाबर, डिगडोली, भटनावर, ऐंचवाडा, गाजीगढ़, खैराराबनवारीपुरा, बूढदा, नानोरा, फुलीपुरा, बेरजा, जनपद पंचायत शिवपुरी की टेंहटाहिम्मतगढ़, करई, कांकर, करसेना, मुढेरी, दर्रोनी, बारां, सिंहनिवास, डबिया, चिटोरा, कोटा, खजूरी, जनपद पंचायत पिछोर बडेरा, भयावन, वीरा, करमईकला, उमरीखुर्द, दरगंवा, आगरा, गढोईया, भडोरा, देवरीखुर्द, कुम्हरौआ, देवगढ़, मउकुडच्छा, उमरीकला, जनपद पंचायत नरवर की कालीपहाड़ी, भीमपुर, थरखेड़ा, फूलपुर, छितरी, भैंसा, इंदरगढ़, करई, हतेडा, पनानेर, दिहायला, जनपद पंचायत करैरा की दिनारा, दाबरदेही, बैसोराकला, डामरोनखुर्द, ढांढ, डुमघना, छितीपुर, दबरादिनारा, कूंढ, सेमरा, खिरियापुनावली, जुझाई, उकायला ग्राम पंचायतों के सचिवों को नोटिस जारी किए जाकर 07 दिवस में अनिवार्य रूप से समग्र पोर्टल पर संपूर्ण प्रविष्ठी करने हेतु समय सीमा नियत की गई है। नियत समयावधि में कार्यपूर्ण नहीं करने की स्थिति में सचिवों के विरूद्ध निलंबन व रोजगार सहायकों के विरूद्ध पद से पृथक किए जाने की कार्यवाही संस्थित की जाएगी।

प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत पंजीकृत परिवारों के बैकों में खोले गए खाते व आधार कार्ड को समग्र पोर्टल बेवसाईड पर अपलोड करने हेतु जिले के समस्त ग्राम पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों को जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित होने वाली साप्ताहिक बैठकों व जनपद स्तर पर पृथक से बैठक आयोजित की जाकर इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे। उक्त ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों द्वारा कार्य में रूचि न लेने व कार्य के प्रति उदासीनता बरतने का दोषी मानते हुए संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के लिए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

Indore Dil Se - News

ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »