शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014 सूचियों की चिन्हित प्रतियां तैयार करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
जिसमें शिवपुरी एवं कोलारस रिटर्निंग आॅफिसर के क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री एम.बख्श, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र शिवपुरी श्री एन.सी.जैन, सहायक के रूप में प्रगणक जिला योजना एवं सांख्यिकी शिवपुरी श्री पंकज कुमार जैन, ग्राम पी.सी.ओ. जनपद शिवपुरी श्री राकेश कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया है। करैरा एवं नरवर रिटर्निंग आॅफिसर क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री के.के.मिश्रा, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र शिवपुरी श्री अजय कुमार तिवारी, सहायक के रूप में लेखापाल शिक्षा विभाग शिवपुरी श्री वृदावन शर्मा, खण्डस्तर अन्वेषक जनपद करैरा श्री अक्षय कुमार जैन को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार पोहरी बदरवास रिटर्निंग आॅफिसर क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री आर.आर.शर्मा, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र शिवपुरी श्री एम.के.गोस्वामी, सहायक के रूप में ग्राम सहायक जनपद पंचायत शिवपुरी श्री लक्ष्मीकांत सोनी, प्रगणक जिला योजना एवं सांख्यिकी शिवपुरी श्री नेमीचंद शर्मा तथा खनियांधाना और पिछोर रिटर्निंग आॅफिसर क्षेत्र में प्रभारी अधिकारी के रूप में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री इन्द्रप्रकाश गोयल, सहायक प्रबंधक उद्योग केन्द्र शिवपुरी श्री डी.के.गौतम, सहायक के रूप में सहायक ग्रेड-3 आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सुनील कुमार चैहान एवं प्रगणक जिला योजना एवं सांख्यिकी शिवपुरी श्री प्रशान्त पवार को नियुक्त किया गया है।