शिवपुरी (IDS-PRO) राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले के विकासखण्ड पोहरी के मतदान केन्द्र क्रमांक-164 नवीन प्राथमिक शाला भवन तिघरा में स्थगित किए मतदान को 24 फरवरी 2015 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान पुनः शुरू करने की स्वीकृति दी है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि मतदान केन्द्र क्रमांक-164 नवीन प्रा.शाला भवन तिघरा में नियम 71(1) के तहत उन मतदाताओं को जिन्होंने स्थगित मतदान के पहले अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है, उन्हें पुनः मत देने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नियम 71(2) एवं नियम (न) के तहत पीठासीन अधिकारी को नई मतपेटी एवं नई ईव्हीएम मतदान हेतु उपलब्ध कराई जाएगी।
एसडीएम एवं एसडीओपी पूरे समय मतदान केन्द्र पर उपस्थित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुबे ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोहरी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पोहरी को निर्देश दिए कि वे 24 फरवरी को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संयुक्त रूप से मतदान केन्द्र पर पूरे समय उपस्थित रहकर मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपादित कराना सुनिश्चित करें।