एम पी एक्सपोर्ट 2014 कि कड़ी में म.प्र. लघु उद्योग निगम द्वारा तीन दिवसीय इंदौर एक्सपो 2014 का शुभारम्भ इंदौर कि सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन और प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया। एक्सपो 2014 में करीब 28 देश शामिल हो रहे है जिनमे आस्ट्रेलिया,साउथ कोरिया,बेल्जियम,युगांडा,वियतनाम और बल्गारिया सहित अन्य देश शामिल हो रहे है। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान प्रदेश के नगरिया प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक्सपो 2014 जैसे आयोजनो को बढ़ाए जाने पर जोर देते हुए कहा की भारतीय उत्पादो को विश्व बाज़ार के पटल पर रखने का अच्छा अवसर मिलता है। एक्सपो 2014 की सफलता के साथ ही भारतीय बाज़ार भी प्रगति करेगा।
तीन दिवसीय फ़ूड एक्सपो 2014 का शुभारम्भ
इंदौर [ IDS ] शुक्रवार को पांचवा इंदौर फ़ूड एक्सपो 2014 शुरू हुआ। तीन दिवसीय एक्सपो में देश और दुनिया के कई नामी और अंतरराष्ट्रीय व्यापारी और कम्पनिया शामिल हो रही है। जो अपने प्रोडक्ड को बेचने के लिए भारत में नये बाज़ार की तलाश करेंगे।