शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान प्रथम चरण का मतदान जिले में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। प्रथम चरण के दौरान शिवपुरी जिले की दो जनपद पंचायतों में कुल 73.74 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है। जिसमें पुरूष 73.70 प्रतिशत एवं 73.78 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत) से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दौरान प्रथम चरण के तहत अपराह्न 3 बजे तक शिवपुरी जिले के खनियांधाना विकासखण्ड में कुल 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 65.44 पुरूष और महिला 67.36 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसी प्रकार जिले की बदरवास विकासखण्ड में कुल 81.15 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें पुरूष 81.97 और 80.20 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण के दौरान मतदाताओं ने पंच एवं सरपंच पद के लिए मतपत्र से जबकि जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु ई.व्ही.एम. मशीन से अपने मताधिकार का उपयोग किया।