शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत जनपद पंचायत खनियांधाना की ग्राम पंचायत नौहरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-186 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 राजनगर और मतदान केन्द्र क्रमांक-187 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 राजनगर के लिए निर्धारित पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए 15 जनवरी 2015 को प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक पुनर्मतदान किया जाएगा। जबकि मतों की गणना और सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार होगी।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 72(2)(क) के अंतर्गत प्रदर्शन शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनपद पंचायत खनियांधाना के ग्राम पंचायत नौहरा के मतदान केन्द्र क्रमांक-186 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-1 राजनगर और मतदान केन्द्र क्रमांक-187 प्राथमिक शाला भवन कक्ष क्रमांक-2 राजनगर में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए पुनः मतदान किया जाएगा।
कलेक्टर ने विकासखण्ड खनियांधाना के रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत निर्वाचन) को निर्देश दिए है कि निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी (जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच) पद के अभ्यर्थियों को और उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं को लिखित में दी जाए, पावती प्राप्त कर अभिलेख में सुरक्षित रखी जाए। सहायक रिटर्निंग आॅफिसर / संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालय के सूचना पटल पर सूचना चस्पा की जाए। मतदाताओं की जानकारी के लिए उक्त ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांवो में मुनादी कराई जाए।