शिवपुरी (IDS-PRO) जिले में इस वर्ष भूमिगत जल स्त्रोतों में आई गिरावट को ध्यान में रखते हुए पेयजल परिरक्षण अधिनियम 1986 की धारा 6 के अंतर्गत नलकूप खनन पर 30 जून 2015 तक प्रतिबंध लगाया गया है।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि विशेष परिस्थितियों अथवा अति आवश्यकता होने पर नलकूप खनन, पुराने नलकूप की सफाई, नलकूप का गहरीकरण, नलकूप में फंसी मोटरपंप निकालने की अनुमति प्रदान करने हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को अधिकृत किया गया है।