नसबंदी शिविरों का सिलसिला जारी

इंदौर | राज्य शासन के निर्देशानुसार जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये जिले में निरंतर नसबंदी शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। माह फरवरी, 2015 में जिले में अनेक नसंबदी शिविर आयोजित कर विशेषज्ञों द्वारा नसबंदी ऑपरेशन किये जायेगें। इन शिविरों में शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरूषों और महिलाओं की नसबंदी की जायेगी।

डॉ. मालवीय ने बताया कि आज 19 फरवरी को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र मल्हारगंज, राऊ, कस्तुरबा ग्राम, जिला चिकित्सालय, संयोगितागंज, 20 फरवरी को देपालपुर, मल्हारगंज, 21 फरवरी को संयोगिता गंज, 23 फरवरी को महू, नंदानगर प्रसूतिगृह, मांगीलाल चुरिया, 25 फरवरी को बटेमा, गोतमपुरा, सांवेर, राजेन्द्र नगर, मल्हारंगज, 26 फरवरी को जिला चिकित्सालय और संयोगितागंज 27 फरवरी को देपालपुर, हातोद , मल्हारगंज, संयोगिता गंज और 28 फरवरी को मल्हारगंज शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र में विशाल नसबंदी शिविर आयोजित किया जायेगा। शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र महू, सांवेर, जिला चिकित्सालय, संयोगिता गंज और हुकुम चन्द में प्रतिदिन नसबंदी ऑपरेशन किये जायेगें। इन शिविरों में शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर पुरूषों और महिलाओं की नसबंदी की जायेगी। जिसमें डॉ. पंत डॉ. महाडिक, डॉ. चित्रा श्रीवास्तव द्वारा महिलाओं और पुरूषों की नसबंदी की जायेगी।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »