शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के तहत प्रथम चरण में 13 जनवरी 2015 को जिले की खनियांधाना और बदरवास जनपद पंचायतों में पंच एवं सरपंच पद हेतु डाले गए मतों की मतगणना आज संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर संपन्न हुई। खनियांधाना जनपद पंचायत की तीन चरणों में जबकि बदरवास जनपद पंचायत में दो चरणों में मतगणना हुई। मतगणना के दौरान निर्वाचन प्रेक्षक श्री वी.के.शर्मा, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) कोलारस श्री वी.पी.माथुर, अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) पिछोर श्री अश्विनी रावत, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आर्य, रिटर्निंग आफिसर श्री ए.के.वाजपेई, श्री जे.पी.गुप्ता सहित उम्मीदवार, मतगणना अभिकर्ता आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय जबलपुर के निर्देश के परिपालन में प्रथम चरण में जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए ई.व्ही.एम. मशीन से किए गए मतदान की मतगणना आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गई है।