शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन प्रेक्षक श्री वी.एन.शर्मा ने खनियांधाना एवं पिछोर जनपद पंचायतों में निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित रिटर्निंग आॅफीसरों से विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली। श्री शर्मा ने इस दौरान मतदान दलों के गठन एवं मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री का वितरण, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की।
निर्वाचन प्रेक्षक श्री शर्मा ने जिले में तीन चरणों मे संपन्न होने वाले पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए कहा कि पंच एवं सरपंच पद के मतदान के लिए मतदाताओं द्वारा मतपत्र का उपयोग किया जाएगा। वहीं प्रदेश में पहली वार जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचयत सदस्य के मतदान के लिए इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) का उपयोग मतदाता द्वारा किया जाएगा। जिसकी अधिक से अधिक जानकारी मतदाताओं को दी जाए। साथ ही यह भी बताया जाए कि मतदाता बिना किसी भय एवं डर के स्वतंत्रपूर्वक अपना मतदान करें। उन्होंने कहा कि मतपत्रों के मुद्रण स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंधन किए जाए। इस मौके पर संबंधित रिटर्निंग आॅफीसरों द्वारा पंचायत निर्वाचन हेतु की गई तैयारियों एवं व्यवस्थाओं से अवगत कराया।