शिवपुरी (IDS-PRO) शिवपुरी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भूखण्डधारी शीघ्र अतिशीघ्र अपने-अपने भूखण्डों की साफ-सफाई कराकर उसके चारों ओर बाउण्ड्री कराएं। ऐसा न करने पर संबंधित भूखण्डधारी के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 133 के तहत प्रकरण पंजीवद्ध एवं भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत भी आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा।
अपर कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री डी.के.जैन ने बताया कि शिवपुरी शहर एवं नगरीय सीमाओं से लगे ग्रामों में अनेक भूखण्ड खाली पड़े हुए है। ऐसे खाली पड़े भूखण्डों में आसपास के रिहायसी व्यक्तियों के द्वारा गंदगी की जाती है जिससे न्यसेंस पैदा हो रहा है। खाली भूखण्डों पर गंदगी जमा होने से आसपास के निवासियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और गंभीर किस्म की बीमारियों का खतरा व्यत्पन्न होने की प्रवल संभावना बनी हुई है।
उन्होंने शिवपुरी नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भूखण्डधारियों से कहा है कि वह शीघ्र अतिशीघ्र अपने-अपने भूखण्डों की साफ-सफाई कराकर उसे चहार दीवारी से बंद कराएं।