शिवपुरी (IDS-PRO) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के तहत तृतीय चरण की ईव्हीएम मशीन से की जाने वाली मतगणना 25 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे से आयोजित की जाएगी। ईव्हीएम मशीन से मतगणना हेतु पर्यवेक्षक एवं सहायक का प्रथम प्रशिक्षण 19 फरवरी 2015 एवं द्वितीय प्रशिक्षण 24 फरवरी 2015 को आर.ओ. स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी प्रशिक्षण श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि संबंधित तहसीलदार एवं रिटर्निंग आफीसर मतगणना कार्य के लिए लगने वाले आवश्यक कर्मचारियों की संख्या का आंकलन कर उनके नियुक्ति आदेश अपने स्तर से तत्काल जारी करें तथा सूची जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी को उपलब्ध कराएं।