शिवपुरी (IDS-PRO) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह की गतिविधियों के क्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन काॅलेज एवं विद्यालय स्तर पर किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2015 को किया जाएगा।
महाविद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरूण सिंह सेंगर, द्वितीय स्थान कु.मानसी गुरूवक्शानी, तृतीय स्थान हर्ष प्राप्त सिंह पवैया, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तरूण सिंह सेंगर, द्वितीय स्थान कु.सुमन जाटव, तृतीय स्थान कु.अनुष्ठा शर्मा, वाद-विवाद प्रतियोगिता पक्ष में प्रथम हर्ष प्रताप सिंह, द्वितीय कु.मानसी गुरूवक्शानी, तृतीय कु.सलौनी जैन तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता विपक्ष में प्रथम तरूण सिंह सेंगर, द्वितीय आयुष भदौरिया, तृतीय स्थान संचित शर्मा ने प्राप्त किया।
विद्यालय स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हारिस खांन, द्वितीय स्थान आनंद धाकड़, तृतीय स्थान कु.दीपा राठौर तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम रवि सगर, द्वितीय रिकू रजक, तृतीय स्थान कृष्णकांत मोरवाल ने प्राप्त किया।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस का मुख्य समारोह विवेकानंद सभागार में आयोजित होगा
राष्ट्रीय मतदाता दिवस मुख्य समारोह शा.श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी के विवेकानंद सभागार में 25 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से आयोजित किया गया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि जिला शिवपुरी के वरिष्ठ पत्रकार एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण नागर होगें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा की जाएगी। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री ओ.पी.पाण्डे ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया जाएगा एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे।