शिवपुरी (IDS-PRO) जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग ने जनपद के मतदान केन्द्रों एवं मतगणना व सारणीकरण के तिथियों में जनपद मुख्यालयों पर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित करने के निर्देश म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी को दिए है। मतदान केन्द्रों पर एवं मतगणना स्थल पर विद्युत प्रदाय निर्बाध रूप से उपलब्ध रहे तथा स्थानीय विद्युत प्रदाय की त्रुटियों को तत्परता से सुधारने के लिए विद्युत वितरण कंपनी का कोई कर्मचारी यथासंभव मौके पर उपस्थित रहे।
पंचायत निर्वाचन के अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच पदों का निर्वाचन मतदान 13 जनवरी 2015 को जनपद पंचायत खनियांधाना एवं बदरवास में 31 जनवरी 2015 को जनपद पंचायत पिछोर, नरवर एवं कोलारस तथा 19 फरवरी 2015 को पोहरी, करैरा एवं शिवपुरी में प्रातः 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान समाप्ति के तुरंत पश्चात मतदान केन्द्रों पर ही पंच एवं सरपंच पदों की मतगणना की जाएगी। जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य की विकासखण्ड मुख्यालय पर ई.व्ही.एम. से की जाने वाली मतों की गणना क्रमशः 16 जनवरी 2015, 04 फरवरी 2015 एवं 22 फरवरी 2015 को तीन राउण्डों में सम्पन्न होगी। सरपंच एवं पंच पद की मतदान केन्द्र एवं विकासखण्ड मुख्यालय पर सारणीकरण और परिणामों की घोषणा क्रमशः 17 जनवरी 2015, 05 फरवरी 2015 एवं 23 फरवरी 2015 को प्रातः 8 बजे से होना निर्धारित है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने उपरोक्त तिथियों में संबंधित जनपद मुख्यालयों पर विद्युत प्रवाह सुनिश्चित करने के निर्देश अधीक्षण यंत्री म.प्र.विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी को दिए है।