शिवपुरी (IDS-PRO) त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के तहत प्रथम चरण के दौरान जिले की खनियांधाना एवं बदरवास की जनपद पंचायतों के जनपद एवं जिला पंचायत सदस्यों के लिए ईव्हीएम से डाले गए मतों की गणना संबंधित जनपद पंचायत मुख्यालय पर आज रिटर्निंग आॅफीसर, उम्मीदवार एवं गणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।
शिवपुरी जिले के पंचायत निर्वाचन हेतु नियुक्त निर्वाचन प्रेक्षक श्री वी.के.शर्मा ने मतगणना केन्द्रों पर पहुंचकर विभिन्न कक्षों में संचालित मतगणना कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम पिछोर श्री अश्विनी रावत, एसडीएम कोलारस श्री वी.पी. माथुर, तहसीलदार खनियाधांना श्री जे.पी.गुप्ता एवं तहसीलदार बदरवास श्री ए.के.वाजपेयी उपस्थित थे।
जिले की जनपद पंचायत खनियांधाना से जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक-16, 17 एवं 18 तथा जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 25 वार्डों में जबकि बदरवास जनपद पंचायत से जिला पंचायत सदस्य हेतु वार्ड क्रमांक-19, 20 एवं 21 में और जनपद पंचायत सदस्यों के लिए 25 वार्डों में ईव्हीएम से डाले गए मतों की गणना सम्पन्न हुई।