शिवपुरी (IDS-PRO) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत लगने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 24 दिसम्बर 2014 को तहसीलवार दो पालियों में कलेक्ट्रेट शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली में यह प्रशिक्षण तहसील शिवपुरी, पोहरी, कोलारस तथा बदरवास के मास्टर ट्रेनर्स को प्रातः 11 बजे से तथा दूसरी पाली में तहसील करैरा, नरवर, पिछोर तथा खनियांधाना को दोपहर 2 बजे से दिया जाएगा।
नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री डी.के.मौर्य ने बताया कि इन मास्टर ट्रेनर्स का चयन रिटर्निंग आफिसरों द्वारा अपने तहसील से निर्धारित संख्या में किया जाएगा। जिसमें तहसील शिवपुरी के लिए 30 मास्टर ट्रेनर्स, तहसील पोहरी, कोलारस, बदरवास, करैरा, नरवर, पिछोर तथा खनियांधाना के लिए 16-16 मास्टर ट्रेनर्स तथा कुल 142 मास्टर ट्रेनर्स का चयन किया जाएगा।