मुख्यमंत्री आवास और स्वरोजगार योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करे

इंदौर (पारस जैन) कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि बैंकर्स आगामी 31 जनवरी तक मुख्यमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना और मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। श्री त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री जनधन योजना में लक्ष्य से अधिक उपलब्धि हासिल करने के कारण गत 24 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा जिला प्रशासन और लीड बैंक प्रबंधक को प्रशंसा पत्र दिया गया। आगामी 5 जनवरी,2015 को प्रातः साढ़े 10 बजे कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना का प्रचार रथ जिले के सभी ग्रामों और शहरों में भ्रमण के लिये रवाना किया जाएगा। यह रथ प्रधानमंत्री जन धन योजना के संबंध में आम आदमी को विस्तार से जानकारी देगा। जिले में अभी तक 4 लाख 15 हजार खाते इस योजना के तहत खोले जा चुके हैं।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि बैंकर्स अपनी सामाजिक जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। स्वरोजगार योजना और आवास योजना संबंधी उपलब्धि का ब्यौरा उनकी गोपनीय चरित्रावली में दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 31 जनवरी,2015 तक लक्ष्य पूरा न करने वाले बैंकर्स के संबंध में वरिष्ठ अधिकारी से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी ऋण के विरूद्ध किश्त न मिलने पर ब्रिस्क योजना के तहत राजस्व वसूली की जाएगी। बैंकर्स को पिछले ऋणों का बकाया राशि कर्जदारों से वसूली शिविर लगाकर दिलवायी जाएगी। उन्होंने यूनियन बैंक और सेंट्रल बैंक के ऋण वितरण में बेहतर प्रस्तुति के लिये प्रशंसा की। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग श्री जी.के.तिवारी को निर्देशित किया कि वे ऋण वितरण की योजनाओं की सफलता की कहानी तैयार करें। इन कहानियों को जिला स्तर पर पुस्तक के रूप में प्रकाशित किया जाएगा।

श्री त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत जिले में 6 हजार 230 आवास का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके विरूद्ध 6 हजार 352 प्रकरण जिला पंचायत द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किये गये हैं जिसमें से अभी तक 5 हजार 432 प्रकरण स्वीकृत कर 2 हजार 380 प्रकरणों में ऋण वितरित कर दिया गया है। इसी प्रकार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिले में स्वरोजगार योजनाओं के तहत 5 करोड़ रूपये का ऋण वितरित किये जायेंगे।

बैठक में रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबंधक भोपाल श्री पी.श्रीनिवास राव ने बैंकर्स से कहा कि वे विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार और आवास योजनाओं में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्हें सामाजिक दायित्व निभाते हुये शीघ्रातिशीघ्र ऋण वितरित करना होगा।

इस अवसर पर नाबार्ड बैंक के जिला विकास प्रबंधक श्री दीपक घोरपड़े ने कहा कि बैंकर्स शासकीय विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामीण स्वरोजगार योजनाओं को अमली जामा प्रदान करें। नाबार्ड द्वारा जिले में डेयरी, सोयाबीन, गेंहू, चना उत्पादन और बाँस पौधा रोपण के लिये सबसीडी सहित साढ़े 7 करोड़ रूपये का ऋण वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया है। किसानों को मात्र 10-10 हजार रूपये के लघु ऋण दिये जायेंगे।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री आशीषसिंह, लीड बैंक प्रबंधक श्री मुकेश भट्ट तथा इलाहबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इण्डिया, बैंक आफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, कॉरर्पोरेशन बैंक, देना बैंक , इण्डियन बैंक इण्डियन ओवरसिज बैंक, ओरियंटल बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, सिंडिंकेडबैंक, यूको बैंक, यूनाइटेड बैंक आफ इण्डिया, विजियाबैंक, स्टेट बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक आफ हैदराबाद, एक्सिस बैंक, सिटी यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, इण्डूसिंध बैंक ,कोटक महिन्द्रा बैक, फेडरल बैंक, जम्मू एण्ड कश्मीर बैंक, कर्नाटका बैंक, करूर वैश्य बैंक, लक्ष्मीविलास बैंक, यश बैंक आदि बैंकों के प्रतिनिधि या जिला समन्वयक मौजूद थे।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »