मुख्यमंत्री ने पुलिस आवासीय संकुल का उदघाटन किया

इंदौर | मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर के राऊ में आयोजित एक गरिमामय समारोह में 17 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस आवासीय संकुल का उद्घाटन किया। मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा निर्मित इस संकुल में 180 आवास पुलिसकर्मियों के लिये बनाये गये हैं।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री राजीव टंडन, मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन के एमडी श्री संजय राणा, विधायकगण सर्वश्री सुदर्शन गुप्ता, श्री महेन्द्र हार्डिया तथा श्री राजेश सोनकर, इंदौर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, डीआईजी श्री राकेश गुप्ता विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों को कार्य के लिये बेहतर सुविधायें एवं बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने के लगातार सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में पुलिसकर्मियों के लिये बड़ी संख्या में आवासों का निर्माण भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन कर सकें।

मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा इंदौर के राऊ में 17 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से पुलिस आवास संकुल का निर्माण किया गया है। इस संकुल में पुलिसकर्मियों के लिये सर्वसुविधायुक्त 180 आवास बनाये गये हैं। मुख्यमंयत्री श्री चौहान ने इन आवासों का अवलोकन भी किया।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »