इंदौर (पारस जैन) जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं अन्य विभागों के सहयोग से इंदौर में प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 10 बजे तक “राहगिरी’’ का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । यह कार्यक्रम विजय नगर चौराह से लेकर बापट चौराह तक आयोजित होगा। यह कार्यक्रम इंदौर शहर के लोगों की सहेत में सुधार लाने, पर्यावरण सुधार, साइकिलिंग, वॉकिंग, नॉन मोटर राईज्ड ट्रांसपोर्ट के साथ ही अन्य शारीरिक व्यायाम से जुड़ी गतिविधियों से लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। अपनी राहें-अपनी आजादी के ध्येय को लेकर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में 29 तरह की गतिविधियां रखी गयी हैं। यह सभी गतिविधियां नि:शुल्क रहेंगी। इसमें कोई भी नागरिक नि:शुल्क रूप से भाग ले सकेंगे।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा इस आयोजन के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिये आयोजित बैठक में दी गयी। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री राकेश सिंह, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दीपक सिंह, एडीएम श्री सुधीर कुमार कोचर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में इस आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि “राहगिरी’’ का यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार को सुबह 7 से 10 बजे तक विजय नगर चौराह से लेकर बापट चौराह तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में सायकिलिंग की गतिविधि भी होगी। साईकिलिंग के लिये 50 साईकिलें नि:शुल्क उपलब्ध करायी जायेगी।
कार्यक्रम के लिये तीन स्थानों पर हेल्प डेस्क भी बनाये जायेंगे, उनके माध्यम से नागरिकों को उक्त क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। कार्यक्रम में स्केटिंग, गली क्रिकेट, पेंटिंग, रांगोली, वॉलीबॉल, निम्बू रेस, रस्साकसी, एरोविक्स, अखाड़ा, कराटे, योगा, खो-खो, किड्स झोन, रिडिंग झोन, रस्सी कूद, चेयर रेस,जूम्बा, सितोलिया, नुक्कड़ नाटक, हैण्डबॉल, फुटबॉल,गिटार वादन सहित संगीत के अन्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इन गतिविधियों के लिये विजय नगर चौराह से लेकर बापट चौराह तक अलग-अलग झोन बनाये जायेंगे।
कार्यक्रम में रिडिंग झोन भी बनाये जायेंगे। इस झोन में पिं्रट मीडिया द्वारा प्रकाशित अखबार नि:शुल्क रखे जायेंगे। कोई भी पिं्रट मीडिया संस्थान अपने अखबार या प्रकाशन इस रीडिंग झोन में नि:शुल्क रख सकते हैं जिससे कि अधिक से अधिक पाठक समाचारों से अवगत हो सकें। कार्यक्रम में आने वाले नागरिकों को पार्किंग की सुविधा भी मुहैया करायी जायेगी। साथ ही शुल्क आधारित निम्बू पानी सहित सेहतवर्धक अन्य ज्यूस, अंकुरित चने, अंकुरित दाल आदि की व्यवस्था भी रहेगी। इस आयोजन के लिये विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दायित्व भी सौंपे गये। कार्यक्रम के लिये एआईसीटीएसएल इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया गया है। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, यातायात पुलिस, नगर निगम सहित अन्य विभागों का सहयोग भी लिया जायेगा।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कहा कि इस कार्यक्रम का सुव्यवस्थित आयोजन सुनिश्चित किया जाये। यह प्रयास किया जाये कि इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों को अधिक से अधिक सुविधा मिले। इस कार्यक्रम को बेहतर प्रतिसाद मिलने पर अन्य स्थानों पर भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।