इंदौर (पारस जैन) निःशक्तजनों के सामर्थ्य प्रदर्शन के लिये आयोजित किये गये विकलांग सप्ताह का समापन आज यहां रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिले में विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर विकलांग सप्ताह का आयोजन किया गया था। इस सप्ताह के दौरान निःशक्तजनों के लिये विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज विश्व विकलांग मानसिक दिवस भी मनाया गया।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती अनुपमा निनामा ने बताया कि विकलांग सप्ताह के दौरान निःशक्तजनों के लिये खेल-कूद, चित्रकला, कम्प्युटर टायपिंग, हैण्डीक्राफ्ट, संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किये गये। विकलांग सप्ताह का समापन कार्यक्रम जाल सभागृह में आज आयोजित किया गया।