शिवपुरी (IDS-PRO) एशियन कैंसर संस्थान बम्बई के विश्व प्रसिद्व कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेंढारकर की उपस्थिति में जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 27 फरवरी 2015 शुक्रवार को प्रातः 8 से 10 बजे तक कैंसर कीमोथेरेपी का विशाल शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में कैंसर के कीमोथेरेपी उपचार हेतु कैंसर रोगियों का परीक्षण किया जावेगा तथा शिविर में ही उनको जिला चिकित्सालय से निःशुल्क कीमोथेरेपी सुविधा हेतु व्यवस्था की जायेगी। शिविर का लाभ लेने हेतु कैंसर रोगी अपना पंजीयन 26 फरवरी 2015 तक करा सकते है।
डाॅ. पेंढारकर अत्यंत सीमित समय के लिए इस शिविर हेतु सेवाएं देने हेतु सहमत हुए है। अतः इस शिविर का लाभ लेने के इच्छुक रोगी समय का विशेष ध्यान रखे और 26 फरवरी तक जिला चिकित्सालय में अपने पूरे रिकार्ड के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। शिविर के दिन केवल पूर्व से पंजीकृत रोगियों को ही लाभान्वित किया जा सकेगा। पूर्व से विभिन्न कैंसर चिकित्सालयों में कीमोथेरेपी का उपचार ले रहे जिले के कैंसर रोगियों से सिविल सर्जन डाॅ. गोविन्द सिंह द्वारा अपील की गई है, कि कैंसर रोगी जिला चिकित्सालय में अपना पंजीयन 26 फरवरी तक जरूर करा ले एवं शिविर में पधार कर डाॅ. पेंढारकर की सेवाएं का लाभ उठाए। कैंसर कीमोथेरेपी रोगियों को अब पैसा खर्च कर अपने कैंसर कीमोथेरेपी हेतु कही भटकने की जरूरत नहीं है। ऐसे जिले के समस्त रोगी अपना पंजीयन करा ले, जिससे उन्हें निःशुल्क कीमोथेरेपी उपचार जिला अस्पताल में ही मिल सकें।