शिवपुरी (IDS-PRO) स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे प्रदेश सहित जिले में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणयाम के कार्यक्रम उत्साहपूर्वक समपन्न हुआ। जिसमें स्कूली बच्चों सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया।
सूर्य नमस्कार एवं प्राणयाम का जिला स्तरीय कार्यक्रम शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 के प्रांगण में सम्पन्न हुआ। जिसमें शा.उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय क्रमांक-1 शिवपुरी एवं शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 शिवपुरी छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों आदि ने उत्साह के साथ भाग लिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री मुन्नालाल कुशवाह जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार, अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री डी.के.जैन (शिवपुरी), श्री ए.के.चांदिल (करैरा), जिला शिक्षा अधिकारी श्री व्ही.एस.देशलहरा, जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर, शा.उत्कृष्ठ उ.मा.वि. क्रमांक-1 शिवपुरी के प्राचार्य श्री अशोक श्रीवास्तव, प्राचार्य शा.उ.मा.वि.क्रमांक-2 के प्राचार्य श्री रियाज मोहम्मद कुर्रैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेन्द्र सिंह तोमर, डाॅ.शैलेन्द्र गुप्ता सहित अधिकारीगण, शिक्षक, शिक्षिकाएं तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
युवा दिवस पर प्रातःकाल में आकाशवाणी से प्रसारित हो रहे संदेश पर शिवपुरी में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणयाम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम व उसके बाद मध्यप्रदेश गान के सामूहिक गायन से हुआ। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण भी हुआ। इसके बाद सूर्य नमस्कार के तीन चक्र हुए और सूर्य नमस्कार के बाद सामूहिक रूप से प्राणायाम कराये गए।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान जनगणमन से
सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणयाम के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आकाशवाणी भोपाल से अपने सम्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के प्रेरणा के केन्द्र थे। वह अनंत शक्ति के भण्डारण थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद द्वारा दिए गए संदेशों का उल्लेख करते हुए कहा कि शरीर मजबूत एवं बलवान होगा तभी हम अच्छे तरीके से कोई भी कार्य कर सकेगें। उन्होंने कहा कि शरीर के स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ मन को भी स्वस्थ्य रखे। इसके लिए हमारे ऋषि- मुनियों ने योग विद्या का जन्म किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में सूर्यनमस्कार एवं प्राणयाम तथा बेहतर शिक्षा से अच्छे संस्कारों एवं विचारों का तेजी से विकास हो, जो देश समाज एवं मानव कल्याण में सहायक होगा।
श्री चैहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ सहित 177 देशों ने भी योग दिवस मनाने का निर्णय लिया है। पोहरी विधायक पहलाद भारती एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बैराड़ श्रीमती सुशीला रावत, उपाध्यक्ष श्री हषवर्धन सहित पार्षदगणों ने शा.कन्या मा.वि.बैराड़ में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणयाम के कार्यक्रम में भाग लिया। श्री भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है। अगर हम स्वस्थ्य है तो हमारा सर्वागीण विकास होगा। शिवपुरी में कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव श्रीवास्तव और बैराड़ में श्री भवर सिंह धाकड़ एवं श्री अजय त्रिपाठी ने किया।