शिवपुरी (IDS-PRO) जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जन शिकायत निवारण विभाग से प्राप्त शिकायतों का जिले में तत्परता के साथ अधिकारियों द्वारा की गई निराकरण की कार्यवाही की सरहना करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे भी प्राप्त शिकायतों के संबंध में त्वरित निराकरण की कार्यवाही करें।
कलेक्टर श्री दुबे जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, सीएम हेल्पलाईन, केन्द्र सरकार की पी.जी. से प्राप्त होने वाले विभिन्न आवेदन पत्रों की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर, उपजिलाधीश श्री मुकेश शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने जनशिकायत निवारण विभाग से प्राप्त आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में 1 जनवरी 2014 से दिसम्बर 14 तक प्रदेश में सर्वाधिक 3 हजार 663 आवेदन-पत्रों का निराकरण किया गया। निराकृत प्रकरणों में मुख्य रूप से पंचायत एवं ग्रामीण विकास राजस्व, आदिम जाति कल्याण नगरीय निकाय, स्वास्थ्य विभाग आदि शामिल है।