शिवपुरी (IDS-PRO) वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, खेल और युवा कल्याण, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी अंचल एवं प्रदेश की जनता को नववर्ष पर बधाई व शुभकामनायें दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि नववर्ष 2015 प्रदेश की जनता के लिये मंगलकारी और प्रेरणादायक हो। शिवपुरी अंचल एवं प्रदेश के नागरिक अपनी उन्नति के साथ-साथ ऐसे कार्य करें, जिससे जिले के साथ प्रदेश भी गौरवान्वित हो। कृषकों का अच्छा उत्पादन हो, व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि हो, युवाओं का भविष्य उज्जवल हो, बेरोजगारों को रोजगार मिले तथा निर्धन गरीबों को रोजी रोटी मिले इस भावना के साथ उन्होंने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
अंत में उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुये कहा है कि, शिवपुरी अंचल मुझे मेरी सांसों से भी ज्यादा प्यारा है, इसके सर्वांगीण विकास के लिये मैं सदैव प्रयत्नशील रहूॅगी। एकबार पुनः अंचल के सभी निवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।