शिवपुरी (IDS-PRO) अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा ने समाधान आॅन लाईन कार्यक्रम के तहत आज विभिन्न आवेदकों के आवेदनों पर समीक्षा करते हुए सम्बन्धित संभागायुक्तों और कलेक्टरों को निर्देश दिए। एनआईसी के वीडियों काॅन्फ्रेसिंग हाॅल में समाधान आॅनलाईन के दौरान जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, जिला पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य सहित शिकायकर्ता श्रीकृष्ण, किशनलाल धाकड़ उपस्थित थे।
समाधान आॅन लाईन कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी जिले के गोपालपुर ग्राम के किशनलाल, मंगल सिंह आदि ने गांव से विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ट्रांसफार्मर हटाए जाने की शिकायत की थी। जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गांव में पुनः ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित सहायक यंत्री के विरूद्ध भी कार्यवाही की गई। श्रीकृष्ण ने बताया कि गांव में 10 घण्टे बिजली प्राप्त हो रही है।