सर्वाधिक स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड को पुरस्कृत किया जायेगा – मुख्यमंत्री

इंदौर | मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने आज इंदौर में स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ्य इंदौर और हरित इंदौर अभियान का शुभारंभ करते हुये घोषणा की की इंदौर नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड को पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि वे स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ इंदौर और हरित इंदौर बनाने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज सुबह इंदौर आये और उन्होंने स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ्य इंदौर और हरित इंदौर अभियान के अंतर्गत विभिन्न जगहों पर आयोजित सफाई कार्यक्रमों में भाग लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान सबसे पहले एयरपोर्ट रोड पर स्थित पंचशील नगर पहुंचे। यहां उन्होंने कचरा उठाकर सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायकगण श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके बाद फिरोजगांधी नगर मालवा मील श्मशान घाट के सामने, परदेशीपुरा चौराहा तथा कबीटखेड़ी लाहिया नगर में आयोजित सफाई अभियान में शामिल हुये। यहां उन्होंने कचरा उठाया तथा सफाई की। इन जगहों पर भी नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर श्रीमती मालिनी गौड़, विधायकगण श्री सुदर्शन गुप्ता, श्री रमेश मैंदोला, सुश्री उषा ठाकुर, श्री महेन्द्र हार्डिया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। लाहिया नगर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि साफ-सफाई को हमारी दिन प्रतिदिन की आदत में शामिल करना होगा। उन्होंने नागरिकों से आव्हान किया कि वे अपने घर तथा आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। स्वच्छता अभियान की सफलता नागरिकों के सहयोग पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन स्वच्छता की दिशा में संस्थागत प्रयास करेगा ही, परंतु नागरिकों की सक्रिय सहभागिता भी जरूरी है। श्री चौहान ने कहा कि इंदौर नगर निगम क्षेत्र में सर्वाधिक स्वच्छ एवं सुन्दर वार्ड को पुरस्कृत किया जायेगा। पुरस्कार का निर्णय आगामी एक वर्ष के दौरान किये गये कार्यों के मूल्यांकन के आधार पर किया जायेगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के नागरिक सकारात्मक अभियानों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इंदौर के नागरिक विकास पसंद हैं। उन्होंने नागरिकों से कहा कि स्वच्छ इंदौर-स्वस्थ्य इंदौर और हरित इंदौर बनाने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

“एक दौड़ १०० गॉंवों की ओर” कार्यक्रम की सिल्वर जुबली के उपलक्ष में दौड़ का कार्यक्रम

हमारे शहर इन्दौर में कई ऐसे लोग हैं जो अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक हैं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »