साम्‍प्रदायिक सदभाव और राष्‍ट्रीय एकता बनाए रखने का आग्रह

राष्‍ट्रीय साम्‍प्रदायिक सदभाव फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल ने देश के विभिन्‍न भागों से आये 6 बच्‍चों के समूह के साथ उप राष्‍ट्रपति, श्री एम हामिद अंसारी को साम्‍प्रदायिक सदभाव ध्‍वज प्रदान किया। यह ध्‍वज साम्‍प्रदायिक सदभाव अभियान और राशि एकत्रित करने के सप्‍ताह के आयोजन के सिलसिले में आज प्रदान किया गया। उप राष्‍ट्रपति ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्‍यों के साथ विचार विमर्श किया और साम्‍प्रदायिक सदभाव और राष्‍ट्रीय एकता बनाए रखने का आग्रह किया और उनके प्रयासों की सफलता की कामना की।

साम्‍प्रदायिक सदभाव अभियान सप्‍ताह हर वर्ष 19 से 25 नवम्‍बर के बीच कौमी एकता सप्‍ताह के साथ मनाया जाता है। ध्‍वज दिवस के मनाने के अंतर्गत विभिन्‍न राज्‍यों से आए बच्‍चों के द्वारा महत्‍वपूर्ण व्‍यक्तियों की पोशाक पर पिन से ध्‍वज लगाया जाता है। फाउंडेशन की स्‍थापना का मुख्‍य उदेश्‍य साम्रप्रदायिक, जातीय, नस्‍ली या आतंकी आदि हिंसा के पीडित़ बच्‍चों का शारीरिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास करना था। इसके अन्‍तर्गत साम्‍प्रदायिक सदभाव, भार्इचारा और राष्‍ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के अलावा पीडित़ बच्‍चों की देख भाल, शिक्षा और प्रशिक्षण शामिल है।

Review Overview

User Rating: Be the first one !

: यह भी पढ़े :

क्या कालर पकड़ कर हिला कर धक्का देकर लाइसेंस मांगने का तरीका उचित हैं….?

दमोह । जी हाँ लाइसेंस मांगने का तरीका कालर पकड़ कर हिला कर धक्का देकर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »