'सिंघम रिटर्न्‍स' की धूम, 79 करोड़ रुपये कमाए

मुंबई ( इंटरनेट डेस्क ) बॉलीवुड अभिनेता और ‘सिंघम’ के नाम से मशहूर अजय देवगन की फिल्म सिंघम रिटर्नस ने पहले सप्‍ताहांत के दौरान 79 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। गौर हो कि फिल्‍म सिंघम रिटर्न्‍स  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शित हुई।
सिंघम रिटर्न्‍स ने फिल्म के प्रदर्शन के पहले दिन लगभग 32 करोड़ रुपये की रिकार्ड कमाई की। फिल्म ने दूसरे दिन 20-21 करोड़ रुपये जबकि तीसरे दिन 26-27 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह यह फिल्म अपने पहले वीकेड में 79 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। वीकेंड के दौरान इस वर्ष कमाई करने के लिहाज से सिंघम रिटर्न्‍स दूसरे नंबर पर है।
गौर हो कि सलमान खान की हाल में आई फिल्म किक ने वीकेंड के दौरान 83 करोड़ रुपये की कमाई की थी। उम्मीद की जा रही है सिंघम रिटर्न्‍स जल्द ही 100 करोड़ के कलब में शामिल हो जाएगी। बात ये कि सिंघम रिटर्न्‍स में अजय देवगन ने पुलिस अधिकारी बाजीरव सिंघम का किरदार निभाया है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अनुपम खेर और अमोल गुप्ते ने भी मुख्य भूमिकाएं निभाई है।

: यह भी पढ़े :

IDS Live

मालवा उत्सव 25 मई से लालबाग पर

@ इंदौर गौरव दिवस के तहत होगे आयोजन@ जनजातीय नृत्य और लोक कला को समर्पित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »