शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे एवं एसपी श्री एम.एल.छारी द्वारा जनपद पंचायत नरवर के ग्राम सोनार एवं सिलानगर के अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा वहां उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा कर बिना किसी भय एवं निडर होकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जनपद पंचायत नरवर के सोनार गांव में नागरिकों से चर्चा करते हुए कहा कि वह निडर एवं स्वतंत्रतापूर्वक अपने मताधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। इसके बाद उन्होंने नरवर के ही सिलानगर मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम एवं मतदान सामग्री वितरण स्थल का भी निरीक्षण कर एसडीएम करैरा श्री ए.के.चांदिल को आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी ने पुलिस थाना नरवर में कानून व्यवस्था के संबंध में समस्त थाना प्रभारियों एवं अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वह ग्रामों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लें। अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत अवगत कराएं। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित नागरिकों से चर्चा की। इस मौके पर तहसीलदार सतीश वर्मा, एसडीओपी श्री पी.एस.सोलंकी, नरवर टीआई श्री यू.सी.मण्डया सहित विकासखण्ड के अन्य थाना प्रभारी उपस्थित थे।