शिवपुरी (IDS-PRO) शिवपुरी में दो दिवसीय पशु मेला 18 मार्च एवं 19 मार्च को कार्यालय उपसंचालक परिसर कालीमाता मंदिर के सामने झांसी रोड़ पर आयोजित किया जाएगा। मेले में प्रदेश के बाहर से उन्नत नस्ल के दुधारू गाय एवं भैंस एवं बकरियों का प्रदाय विभिन्न विभागीय योजनाओं अंतर्गत किया जाएगा।
मेले में पशु पालकों/किसानों को पशु पालन, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग के विशषज्ञों द्वारा पशु पालन, डेयरी, कृषि, जैविक खेती, गौवरगैस, संयत्र स्थापना एवं मत्स्यपालन एवं उद्यानिकी से संबंधित तकनीकी जानकारी दी जाएगी साथ ही उक्त विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने उपसंचालक पशुपालन को पशु मेला आयोजित करने के निर्देश दिए थे।