2021 रोशन होगा इन फिल्मों से

पिछला साल करोना महामारी की बलि चढ़ गया, पूरा विश्व इस महामारी की चपेट में था, इसी के चलते फ़िल्म प्रदर्शन भी प्रभावित हुवा, इस साल जो फिल्में प्रदर्शित न हो पाई वह 2021 में तैयार खड़ी है इस साल दर्शकों को दोगुना मनोरंजन मिलने वाला है जिससे हो सकता है कुछ बड़ी फिल्मों का कलेश या टकराव भी हो,,,चलिये मुद्दे पर आते है इस साल कौन कौन सी फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेगी,
सूर्यवँशी –
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म पिछले साल प्रदर्शन को तैयार थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते मार्च 20 में प्रदर्शन रोक दिया गया था फ़िल्म में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, कैमियो में सिंघम अजय देवगन, रणवीर सिंह भी दिखेंगे
83 –
क्रिकेट आधारितकपिल देव और हिन्दोतां के पहले क्रिकेट विश्वकप 1983 में विश्वविजेता बनने की गाथा होंगी फ़िल्म में, रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे, निर्देशन किया है कबीर खान ने साथ दिया है दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, बमन ईरानी,
यह फ़िल्म भी इस साल प्रदर्शित न हो पाई अब जनवरी में गणतंत्रता दिवस पर प्रदर्शित हो सकती है,
KGF- चेप्टर 2
दक्षिण की एक्शन फ़िल्म KGF का दूसरा भाग आने वाला है, यह फ़िल्म को लेकर दर्शकों में बड़ा रोमांच बना हुआ है, यश, संजय दत्त, रवीना टण्डन मुख्य भूमिकाओं में होंगे,
RRR –
एस एस राजमौली की 400 करोड़ के बजट की फ़िल्म है जिसमे जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट अदाकारी के ज़ोहर दिखाएगे, फ़िल्म भारत मे हिंदी, तमिल, तेलगू, कन्नड़, मलयालम भाषा मे प्रदर्शित हो सकती है,
पुष्पा
अल्लूअर्जुन, अस्मिता वंदना स्टारर दक्षिण भाषी फ़िल्म है जो हिंदी में प्रदर्शित होगी,
भूत पोलिस –
कॉमेडी हॉरर फिल्म , सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, अली फैजल, फातिमा सना शेख, यामी गौतम, जैकलीन स्टारर होंगी निर्देशन किया हैं पवन कृलपानी ने, सितंबर तक प्रदर्शित हो सकती है फ़िल्म
शमशेरा –
यशराज फिल्म्स की पीरियड एक्शन फिल्म है, मुख्य किरदार रणवीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय, आशुतोष राणा,
निर्देशन किया है करण मल्होत्रा ने, फ़िल्म 31 जलाई 2020 को प्रदर्शित होना थी जो कि इस साल प्रदर्शित होगी, रणवीर कपूर दोहरी भूमिका में दिखेंगे,
ओम – द बैटल विथइन
कपिल वर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म मुख्य किरदार होंगे आदित्य रॉय कपूर, फ़िल्म 2021 के सेकंड हॉफ में प्रदर्शित हो सकती है,
अंतिम – द फाइनल ट्रुथ
सलमान खान स्टारर अंतिम भी इसी साल देखने को मिलेगी,
ब्रहमास्त्र
अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर आलिया भट्ट, नागार्जुन, डिम्पल कापडिया की साइंस फिक्शन फ़िल्म इस साल से कतार में खड़ी हुई है, फ़िल्म माइथोलॉजिकल, पीरियड साइंस फिक्शन होंगी जिसे बनने में चार साल लग गए है,
बेलबॉटम
अक्षय कुमार की एक बड़े बजट फ़िल्म भी इसी साल में प्रदर्शित होगी,
थेंक गॉड
इंद्र कुमार की कॉमेडी फ़िल्म जिसमे अजय देवगन, रकूल प्रीत सिंह होंगे,
अतरंगी रे
अक्षय कुमार, धनुष, सारा अली खान की फ़िल्म होगी जो नए साल में दर्शकों से रूबरू होगी
लव रंजन
निर्देशक लव रंजन की आगामी अनाम फिल्म का नाम तय होना बाकी है,
कैथी
तमिल फिल्म का रीमेक अजय देवगन बनाने जा रहे है,
मैदान
अजय देवगन की स्पोर्टस बेस्ड फ़िल्म होंगी जो तमिल तेलगू, मलयालम, हिंदी में ऑक्टोम्बर मेंप्रदर्शित हो सकती है,
पठान
शाहरुख खान, जॉन एब्राहम के साथ दीपिका एक साथ नज़र आएगे फ़िल्म स्पाय थ्रिलर होंगी, सलमान और ऋतिक के कैमियो की खबरे भी हैं,
लाल सिंह चड्ढा
हॉलीवुड फिल्म फारेस्ट गम्प की रीमेक होंगी, फ़िल्म की शूटिंग भारत मे 100 से ज्यादा लोकेशन पर हुई है, शाहरुख, सलमान कैमियो करेगे,
इसी साल क्रिसमस पर प्रदर्शित होनी थी अब अगले साल को रोशन करेगी
इनके अलावा
हीरोपंती 2, रक्षाबंधन, तेजस, मैदान, राधेश्याम, सत्य मेव जयते, फोर्स 3, खुदा हाफ़िज़ 2, कमांडो 4, तूफान, एक विलेन 2, सिरसा, मुम्बई सागा, फाइटर, सत्य मेव जयते 2, अपने 2, ओनियन सेल्वेन्ट, इंडियन 2, मेजर, लाइन ऑफ रेवेंसी, मणिक शॉ, पृथ्वी राज, बच्चन पांडे, गोलमाल 5, नेल पॉलिश, रामप्रसाद की तेहरवीं, कागज़, ट्वेल्व ओ क्लोक, सरदार उधम सींग, हाथी मेरे साथीं, नो मिन्स नो, कभी ईद कभी दिवाली, चौदह फेरे, तख्त
नोट :– लिस्ट में बदलाव सम्भव है, जो कि परिस्थिजन्य होगा

फ़िल्म समीक्षक :- इदरीस खत्री

: यह भी पढ़े :

IDS Live

संकट में ‘फिल्मी कारोबार’

मध्य भारत (मध्य प्रदेश) में फिल्म कारोबार में बड़ा बदलाव आया है। फिल्मों को वितरित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »