
विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025
विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशाला
इंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025
इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य श्री वसंत विजयानंद गिरि जी महाराज के सानिध्य में इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि आयोजन 2025
नवरात्रि की धूम इंदौर में इस बार कुछ खास देखने को मिल रही है।
इंदौर नवरात्रि 2025 : देश भर में नवरात्रि महोत्सव शुरू हो चुका है हर तरफ ढोल नगाड़े और गरबे का शोर है। लेकिन इंदौर में एक अलग ही कीर्तिमान रचा जा रहा है जहां इस बार विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एमपी के इंदौर में बने देवी माता के भव्य पंडाल को देख आप हैरान हो जाएंगे। देश का सबसे बड़ा और महंगे पंडाल कृष्णगिरि पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज द्वारा नवरात्र दुर्गा पंडाल बनाया गया है। पंडाल को बनाने में 300 करोड़ की लागत आई है। देवी पंडाल 30 एकड़ जमीन पर फैला विशाल नवरात्रि पंडाल में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल बनाया गया है जो की फूटी कोठी से आगे गोपुर चौराहे से होते हुए नर्मदा चौराहे के पास आता है। नवरात्रि के 11 दिन दिनांक 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक यहां पर देवी मां की आराधना भव्य आयोजन किए जाएंगे।
यहां भव्यता तो देखने वाली है, लेकिन यहां होने वाले अनुष्ठान और हवन-पूजा भी अपने आप में दिव्य है। जिससे जुलाई माह से अब तक चार राज्यों के 500 से ज्यादा कलाकारों ने मिलकर बनाया है। बाहर से नवरात्रि का पंडाल और प्रवेश द्वार देखकर ही आप दंग रह जाएंगे इतना चौड़ा और ऊंचा यह प्रवेश द्वार उसके अंदर प्रवेश करते ही आप एक नई दुनिया में आ जाएंगे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन साथ में दुर्गा माता के 23 अलग-अलग स्वरूप विशाल यज्ञशाला जहां पर कृष्णगिरि पीठाधीश्वर पूज्यपाद जगतगुरु श्री श्री 1008 आचार्य वसंत विजयानंद गिरिजी महाराज एवं 108 आचार्य द्वारा 700 लीटर शुद्ध घी और औषधि युक्त लकड़ी द्वारा हवन यज्ञ किया जाएगा थोड़ा और आगे चलने पर विशाल भोजशाला दिखाई देगी जहां पर भोजन प्रसादी के व्यवस्था रहेगी।
सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति, पंडाल की खासियत
पंडाल के पास पहुंचते ही आपको एक विशाल द्वारा मिलता है जो करीब 425 फीट चौड़ा है जो इसकी भव्यता दर्शाता है। इसके बाहर काफी बड़ा कलश है। मां दुर्गा के दर्शन के लिए गुफा नुमा एक भव्य मंदिर बनाया गया है। पंडाल में सभी 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृति बनी हुई है साथ ही चार धामों की प्रतिकृति भी मौजूद है। यहां भक्ति सभी के साथ दर्शन कर सकते हैं। साथ ही मां अहिल्याबाई, राजवाड़ा और खजराना, की प्रतिकृति भी बनाई गई है।