राष्ट्रीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

इन्दौर (पारस जैन) आज से चार दिवसीय राष्ट्रीय आर.जी.के.ए. ग्रामीण खेल प्रतियोगिता-2014 पंचम समूह की शुरूआत हुई। इस प्रतियोगिता का अभय प्रशाल में भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय तथा राज्य शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 18 राज्यों की टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। इस प्रतियोगिता में टेबल टेनिस, बॉक्सिंग एवं बेडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी।

अभय प्रशाल में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अभय छजलानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर संचालक खेल एवं युवा कल्याण श्री उपेन्द्र जैन, भारतीय टेबल टेनिस संघ के महासचिव श्री धनराज चौधरी, राजीव गांधी खेल अभियान के प्रोजेक्ट ऑफिसर श्री ध्वजासिंह तथा श्री ओम सोनी विशेष रूप से मौजूद थे। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुये श्री अभय छजलानी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल जीवन की पाठशाला है। खेल से हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। खेल से सीखी गई बातों को अगर जीवन में अमल लाया जाये तो सफलता निश्चित मिलती है। खेल से जीवन में अनुशासन एवं संस्कार भी प्राप्त होते हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री उपेन्द्र जैन ने कहा कि खेल से सामाजिक समरसता का वातावरण बनता है। खेल में हार-जीत दोनों होती है, इसी तरह की हार-जीत जीवन में भी आती है। हार से कभी भी निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि और अधिक बेहतर करने की प्रेरणा लेना चाहिये। कार्यक्रम को श्री धनराज चौधरी ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में पहली बार नवगठित तेलांगना राज्य की टीम भी भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को आगे आने के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल सुविधाओं का विस्तार हो।

इस प्रतियोगिता के उदघाटन सत्र में 18 राज्यों की टीमों ने आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया। इन टीमों के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। उदघाटन अवसर पर आतिशबाजी की गई। कार्यक्रम में युवाओं ने मलखंब पर शारीरिक व्यायाम के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। आगामी 30 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के साथ ही उत्तरप्रदेश, आन्ध्रप्रदेश, गुजरात, हिमाचल, केरल, मणिपुर, मिजोरम, पंजाब, सिक्किम, तेलांगना, त्रिपुरा, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल आदि राज्यों की टीमें भाग ले रहीं हैं। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में टेबल टेनिस, बॉक्सिंग एवं बेडमिंटन की प्रतियोगिताएं होंगी।

Related Posts

इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश

विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…

इंदौर का दिल जीतने आए दिलजीत

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की गायकी से सजने वाला हैं इंदौर। जिस गायक के गीतों पर देश दुनिया फ़िदा हैं, वह कल हम सबके बीच अपनी प्रस्तुति देगा। हर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट