तीर्थयात्रियों का जत्था 10 अप्रैल को तिरूपति के लिये रवाना होगा

इंदौर | राज्य शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन यात्रा योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है। इस क्रम में इंदौर से आगामी 10 अप्रैल को तिरूपति के लिये तीर्थ यात्रा विशेष ट्रैन द्वारा रवाना होगी। इसके लिये 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों से 18 मार्च, 2015 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इंदौर जिले से इस ट्रेन से 300 यात्रियों को तीर्थ यात्रा के लिये भेजा जायेगा। तिरूपति की यह यात्रा एक अप्रैल को वापस इंदौर आयेगी।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों का ठहरने, भोजन आदि का सभी खर्च राज्य शासन द्वारा उठाया जाता है। बुजुर्गों से किसी भी तरह का किराया और अन्य खर्च नहीं लिया जाता है। तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये आवेदन पत्र कलेक्टोरेट कार्यालय स्थित सेटेलाइट भवन के भूतल पर स्थित लोक सेवा गारंटी केन्द्र में जमा किये जा सकते हैं। इसके साथ ही उक्त आवेदन सांवेर, महू, देपालपुर तथा हातोद के तहसील कार्यालयों में भी जमा किये जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। तीर्थ यात्रा पर जाने के लिये 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे बुजुर्ग जो मध्यप्रदेश के मूल निवासी हैं, आयकरदाता नहीं है, पूर्व में उन्होंने इस योजना में यात्रा नहीं की हो तथा वे किसी गंभीर या संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं हो, आवेदन कर सकते हैं। बुजुर्गों को निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा तथा उन्हें आवेदन के साथ राशन कार्ड/ड्राइविंग लायसेंस, विद्युत देयक/मतदाता पहचान पत्र तथा राज्य सरकार द्वारा स्वीकार्य अन्य कोई साक्ष्य लगाना होंगे। विस्तृत जानकारी भी उक्त केन्द्रों से प्राप्त की जा सकती है।

योजना के तहत यदि आवेदक पति/पत्नि में से किसी एक का नाम चुना जाता है तो उसका जीवन साथी भी यात्रा पर साथ जा सकेगा। आवेदक के जीवन साथी की आयु 60 वर्ष से कम हो तब भी वह आवेदक के साथ यात्रा कर सकेगे। आवेदन करते समय ही आवेदक को अपने जीवन साथी का आवेदन पत्र भी लगाना होगा। योजना के अंतर्गत व्यक्तियों के समूह एक साथ आवेदन करते हैं तो उन्हे एक आवेदन मानते हुये लाटरी में शामिल किया जायेगा। समूह में अधिकतम 25 व्यक्तियों को शामिल किया जायेगा।

योजना के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने आवेदन किया है, अगर उनका चयन अभी नहीं होता है तो उनके आवेदन पत्र यथावत रहेंगे और उन्हें भविष्य में उन्हें नये आवेदन करने की जरूरत नहीं है। उन्हें सिर्फ अगली तिथि जिसके लिये लाटरी निकाली जा रही है, उस संबंध में सहमति पत्र देना होगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा योजना –
इंदौर से तिरूपति के लिये 10 अप्रैल को
रवाना होगा तीर्थयात्रियों का जत्था
————————————
बुजुर्गों से 18 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

Related Posts

इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश

विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…

इंदौर का दिल जीतने आए दिलजीत

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की गायकी से सजने वाला हैं इंदौर। जिस गायक के गीतों पर देश दुनिया फ़िदा हैं, वह कल हम सबके बीच अपनी प्रस्तुति देगा। हर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट