दीनदयाल अंत्योदय मेला 18 अप्रैल को

इंदौर : दीनदयाल अंत्योदय मेला आगामी 8 अप्रैल को दशहरा मैदान में आयोजित किया जायेगा। इस मेले में एक साथ एक ही दिन, एक ही छत की नीचे हजारों हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित किया जायेगा। जिला प्रशासन द्वारा इस मेले के प्रभावी आयोजन की व्यापक तैयारियों शुरू कर दी गयी हैं। इन्हीं तैयारियों की आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समीक्षा की।

इस अवसर पर आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष सिंह, अपर कलेक्टर द्वय श्री दिलीप कुमार तथा सुधीर कुमार कोचर, अपर आयुक्त नगर निगम श्री सुरेन्द्र कथुरिया सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मेला आयोजन के संबंध में विभागवार तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने आयोजन के संबंध में अधिकारियों को विभिन्न दायित्व भी सौंपे। बैठक में बताया गया कि 18 अप्रैल को दशहरा मैदान में विशाल अंत्योदय मेला आयोजित होगा। इस मेले में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा विविध योजनाओं में हजारों हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इन हितग्राहियों को स्वीकृत राशि के चेक,आदान सामग्री अथवा प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। बैठक में बताया गया कि इस मेले में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, उद्यमी विकास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, विभिन्न पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना आदि योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा मेला स्थल पर प्रदर्शनियां भी लगायी जायेंगी। इन प्रदर्शनी के माध्यम से नागरिकों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि इस मेले में सभी विभाग सक्रिय भूमिका अदा करें। वे यह ध्यान रखें कि मेले में आने वाले किसी भी हितग्राही को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बताया गया कि मेले में आने वाले हितग्राहियों को लाने ले जाने की तथा भोजन की व्यवस्था की जायेगी। बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा लगभग एक हजार, उद्योग विभाग द्वारा एक हजार 250, उद्यानिकी विभाग द्वारा 300, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 500, महिला बाल विकास विभाग द्वारा 5000, पशु पालन विभाग द्वारा 100, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 350 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इसी तरह ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महू जनपद पंचायत क्षेत्र के 10 हजार, इंदौर जनपद पंचायत क्षेत्र के 3500, सांवेर जनपद पंचायत क्षेत्र के 3000 तथा देपालपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के पौने 4 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा।

Related Posts

इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश

विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…

इंदौर का दिल जीतने आए दिलजीत

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की गायकी से सजने वाला हैं इंदौर। जिस गायक के गीतों पर देश दुनिया फ़िदा हैं, वह कल हम सबके बीच अपनी प्रस्तुति देगा। हर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट