इंदौर (पारस जैन) बेटियों के भविष्य को संवारने और भ्रूण हत्या को रोकने के लिये जिला प्रशासन इंदौर पूरी तरह से कटिबद्ध है। सोनोग्राफी केन्द्रों पर गर्भ में पल रहे भ्रूण का लिंग परीक्षण करना या करवाना कानूनन गंभीर अपराध है। यदि किसी इंदौर जिले में कहीं भी गर्भस्थ शिशु के लिंग परीक्षण अथवा संदिग्ध गर्भपात की जानकारी मिलती है तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन के टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 1800-233-3130 पर कार्य दिवस में प्रात: साढ़े 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक दे सकते हैं। सूचना देने वाले का नाम एवं पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा शिकायत सही पाए जाने पर सूचनादाता को उचित पुरस्कार भी दिया जायेगा। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सुधीर कोचर ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि इस मुहिम में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश
विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…