लोक अदालत में हजारों फरियादियों को मिलेगी राहत

इंदौर (पारस जैन) जिले में 13 दिसम्बर 2014 को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत के तहत हाई कोर्ट, जिला न्यायालय, परिवार न्यायालय, श्रम न्यायालय, उपभोक्ता फोरम, कलेक्टर कार्यालय, नगर निगम, जिला पंचायत एवं शासन के अन्य विभागों सहित तहसील स्थित न्यायालयों में भी एक साथ लोक अदालतें इस दिन आयोजित की जायेंगी। इन लोक अदालतों में जिले में डेढ़ लाख प्रकरणों का निराकरण का लक्ष्य रखा गया है।

यह लोक अदालत मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के कार्यपालक अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर के आदेशानुसार आयोजित की जा रही है। इस लोक अदालत में इंदौर जिले में डेढ़ लाख प्रकरणों के निराकरण का लक्ष्य रखा गया है । प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया जायेगा । अपर जिला न्यायाधीश एवं राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के प्रभारी अधिकारी श्री पी.के.सिन्हा ने बताया कि इस लोक अदालत में क्लेम के 5 हजार 600, फौजदारी के 15 हजार, सिविल के एक हजार 500, परिवार न्यायालय के 500, उपभोक्ता फोरम के 800, चेक अनादरण के 7 हजार 700, मनरेगा के 800, विद्युत के 8 हजार 800, प्रिलिटिगेशन के 54 हजार तथा अन्य विभिन्न प्रकार के 50 हजार प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

न्यायालयों से पक्षकारों को आपसी समझौते के सूचना-पत्र जारी किये गये हैं। ऐसे पक्षकार, जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन हैं और उन्हें सूचना-पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं तो ऐसे पक्षकार भी लोक अदालत के दिन को उपस्थित होकर अपने प्रकरण लोक अदालत में आपसी समझौते के लिये रखवा सकते हैं। नेशनल एवं मेगा लोक अदालत को सफल बनाने में जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार वर्मा, सचिव श्री गोपाल कचोलिया एवं संघ के सभी पदाधिकारियों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है। जिला प्राधिकरण द्वारा समस्त अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों से अपील की गयी है कि वह 13 दिसम्बर, 2014 की नेशनल एवं मेगा लोक अदालत में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाकर लोक अदालत योजना का लाभ उठायें। इस अदालत के निर्णय के खिलाफ कहीं भी अपील नहीं की जा सकती।

Related Posts

इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश

विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…

इंदौर का दिल जीतने आए दिलजीत

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की गायकी से सजने वाला हैं इंदौर। जिस गायक के गीतों पर देश दुनिया फ़िदा हैं, वह कल हम सबके बीच अपनी प्रस्तुति देगा। हर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट