सुशासन से मध्यप्रदेश को मिली उपलब्धियाँ

इंदौर (पारस जैन) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के समन्वय भवन में आयोजित सुषासन दिवस के राज्य स्तरीय समारोह में इंदौर जिले के कलेक्टर श्री आकाष त्रिपाठी को प्रधानमंत्री जन धन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये पुरस्कृृत किया। श्री त्रिपाठी के साथ प्रधानमंत्री जन धन योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर उज्जैन श्री कविन्द्र कियावत तथा खण्डवा कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल एवं लीड बेंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए जन-कल्याण के लिये अधिकारों का उपयोग करना ही सुशासन का मंत्र है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को मिली उपलब्धियाँ सुशासन से ही मिली है। श्री चौहान ने लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम के दायरे में 26 नई लोक सेवाएँ शामिल करने की घोषणा की। श्री चौहान आज यहाँ समन्वय भवन में सुशासन दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस 25 दिसम्बर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस घोषित किया है। श्री चौहान ने उपस्थित लोक सेवकों को सुशासन के उच्च मापदंड अपनाने, प्रशासन को जनकेन्द्रित, जबाबदेह और पारदर्शी बनाने का संकल्प दिलाया।

श्री चौहान ने कहा कि जो जहाँ पदस्थ है, वहाँ अपना कार्य पूरी ईमानदारी से करे। यही सबसे बड़ी लोक सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभाग को निर्देश दिये गये हैं कि वह उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित करने की पहल करें।

श्री चौहान ने श्री अटल बिहारी बाजपेयी को भारत का मुकुटमणि बताते हुए कहा कि वे मौलिक चिंतक, प्रखर राष्ट्रवादी, मनीषी और मानवीय गुणों से परिपूर्ण व्यक्तित्व हैं। उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि परतंत्र भारत में विश्वविद्यालय की स्थापना करना एक असाधारण काम था।

लोक सेवा प्रबंधन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सुशासन के संकल्प का ही परिणाम है कि मध्यप्रदेश बीमारू राज्यों की श्रेणी से बाहर आकर आज विकास की नई ऊँचाइयाँ छू रहा है और नये मापदण्ड स्थापित कर रहा है।

मुख्य सचिव श्री अन्टोनी डिसा ने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी की सुदीर्घ सेवाओं का स्मरण करते हुए प्रदेश में सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के हर स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना में उत्कृष्ट कार्यों के लिये कलेक्टर उज्जैन श्री कविन्द्र कियावत, कलेक्टर इंदौर श्री आकाश त्रिपाठी, खण्डवा कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल एवं लीड बेंकों के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्मानित किया।

समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कैलाश जोशी, सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लालसिंह आर्य, आदिम-जाति कल्याण मंत्री श्री ज्ञान सिंह, सांसद श्री आलोक संजर, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, महानिदेशक अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान श्री आई.एस.दाणी भी उपस्थित थे। सूचना प्रौद्योगिकी सचिव श्री हरिरंजन राव ने आभार व्यक्त किया।

Related Posts

इंदौर में दुनिया का सबसे बड़ा दुर्गा पंडाल, भक्तों में बंटेंगे 11 हजार स्वर्ण कलश

विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल इंदौर में 2025विशाल भंडारा 12 ज्योतिर्लिंग भव्य यज्ञशालाइंदौर में विश्व का सबसे बड़ा नवरात्रि पंडाल 2025इंदौर में सबसे बड़ा नवरात्रि महोत्सव कृष्णागिरी पीठाधीश्वर पूज्यपद…

इंदौर का दिल जीतने आए दिलजीत

मशहूर पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ की गायकी से सजने वाला हैं इंदौर। जिस गायक के गीतों पर देश दुनिया फ़िदा हैं, वह कल हम सबके बीच अपनी प्रस्तुति देगा। हर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट