इंदौर (IDS-PRO) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिये 10 नवम्बर, 2014 तक दावे-आपत्ति आमंत्रित की गयी थी, मगर यह तिथि बढ़ाकर अब एक दिसम्बर, 2014 कर दी गयी है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा एक जनवरी,2015 की अर्हता तिथि अर्थात् किसी पात्र व्यक्ति, जिसकी आयु 1 जनवरी,2015 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है या अधिक है, मतदाता सूची में नाम सम्मिलित किये जाने हेतु पात्र होगा, के अनुसार निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण हेतु निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समस्त कार्यवाहियां जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाकर 10 नवम्बर,2014 तक दावे-आपत्तियों को प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार दावे-आपत्तियों को प्राप्त किये जाने की अवधि बढ़ाकर एक दिसम्बर,2014 एवं निराकरण की तिथि 15 दिसम्बर,2014 की गई है। अंतिम प्रकाशन की तिथि यथावत दिनांक 5 जनवरी,2015 रहेगी। आयोग के निर्देशानुसार एक दिसम्बर,2014 तक समस्त मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. द्वारा दावे या आपत्तियां प्राप्त किये जायेगें।