शिवपुरी (IDS-PRO) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण के साथ उन्हें जागरूक किए जाने हेतु विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे, पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.छारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, पूर्व विधायक श्री माखललाल राठौर, श्री पुरूषोत्तम गोतम, जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती अंजु गुप्ता, श्री अखलेश शर्मा आदि उपस्थित थे।
नगर पालिका परिषद शिवपुरी के सामुदायिक भवन में आयोजित राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए विधायक श्री प्रहलाद भारती ने कहा कि उपभोक्ता को अपने अधिकारियों के प्रति जागरूक रहना होगा। किसी न किसी रूप में हम सभी लोग उपभोक्ता है तथा कोई भी वस्तु क्रय करते वक्त पक्का बिल अवश्य लें। जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्य श्रीमती अंजु गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ता जागरूक होकर अपने अधिकारों का संरक्षण कर सकता है। उपभोक्ता, अधिकारों के हनन की शिकायत उपभोक्ता फोरम में कर सकता है।
श्री अखलेश शर्मा ने बताया कि उपभोक्ताओं के अधिकारों के संरक्षण हेतु जिला, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तरों पर उपभोक्ता फोरमों का गठन किया गया है। जिसमे उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री जैन ने राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत में 1986 उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम पारित कर कानूनी रूप दिया गया।